Chhapra Desk– छपरा में नदी से मछलियों की जगह शराब निकल रही है. छपरा के दियारा इलाके में ड्रोन के जरिए छापेमारी से परेशान तस्कर अब नदी में शराब छुपा रहे हैं. उत्पाद विभाग को नदी में छुपे शराब को तलाशने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी नाव के जरिए उत्पाद विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह गंगा नदी में दिख रही इन नीली बोरियों में तस्करों ने शराब को छुपा कर रखा है. इस शराब को ड्रोन से भी खोजना मुश्किल है लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने शक के आधार पर इस जगह को चिन्हित किया और यहां छापेमारी की जिसके बाद आप देख सकते हैं कि अर्ध निर्मित शराब के साथ नदी के अंदर से शराब निर्माण की सामग्री भी निकल रही है.
छपरा के दियारा इलाके में शराब के खिलाफ छापेमारी लगातार जारी है और इसी क्रम में अवतार नगर के दियारा इलाके में भारी मात्रा में देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह नदी के अंदर शराब बनाने के समान को छुपा कर रखा गया था जिसे उत्पाद विभाग ने नाव से पहुंच कर नष्ट कर दिया है.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि ड्रोन के जरिए छापेमारी के क्रम में नदी के अंदर छुपा कर रखे गए शराब की संभावना मिठाई पड़ी जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे वहां पहुंची और छापेमारी कि हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे लेकिन नदी के अंदर से हजारों लीटर और निर्मित शराब और सैकड़ों बोरियों में रखी शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. शराब तस्करों के इस कार्रवाई से उत्पाद विभाग हैरत में है और अपने छापेमारी को और तेज कर दिया है.