CHHAPRA DESK – पटना से उड़ा ₹60 लाख का एकलौता फिक्स विंग ड्रोन शराब ढूंढते-ढूंढते खुद छपरा में लापता हो गया है. जिसके बाद अब पटना और छपरा की पुलिस उसकी खोजबीन में ईनाम देकर ढूंढ रही है. हालांकि यह ड्रोन 04 मई को पटना से मद्य निषेध विभाग के द्वारा उड़ाया गया था. आखिरी बार छपरा के दियारा इलाके में शराब की तलाश कर रहा था. गायब ड्रोन फिक्स विंग ड्रोन नाम से जाना जाता है. जो बिहार में एकमात्र ड्रोन था.
यह ड्रोन हवाई जहाज के आकार का दिखता है. उड़ान भरने के बाद ड्रोन सुदूर दियारा में शराब की भठ्ठियों को चिन्हित करते हुए संबंधित अधिकारी के नंबर पर जीपीएस मैसेज भेजता था. वह ड्रोन पटना से ही मद्य निषेध विभाग के कंट्रोल रूम से ऑपरेट होता था. सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने अब इस बात का खुलासा किया है कि ड्रोन गायब है. इसकी तलाश करने वालों को इनाम दिया जायेगा.
विभागीय स्तर से भी दियारा के इलाकों में तलाश लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोग इसके बारे में कोई जानकारी देते हैं तो उनके भी सरकार की तरफ से उचित इनाम दिया जाएगा. यहां बता दें कि एक उड़ान में यह 100 किलोमीटर तक की यात्रा तय कर सकता था.