यात्रीगण ध्यान दें : छपरा से प्रस्थान करने वाली या होकर गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें हुई निरस्त ; कई ट्रेनों के समय को किया गया नियंत्रित

यात्रीगण ध्यान दें : छपरा से प्रस्थान करने वाली या होकर गुजरने वाली दर्जनभर ट्रेनें हुई निरस्त ; कई ट्रेनों के समय को किया गया नियंत्रित

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड के रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है. इस दौरान छपरा से प्रस्थान करने वाली एवं होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी.

निरस्तीकरण :

– वाराणसी सिटी से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– छपरा से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– औड़िहार से 13 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– छपरा से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– छपरा से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05145 छपरा-सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– सिवान से 14 से 20 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– गोरखपुर से 15 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

गाड़ियों का नियंत्रण :

– बरौनी से 11 एवं 12 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– बरौनी से 13 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– बरौनी से 14 से 19 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– बरौनी से 20 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– सूरत से 12 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
– सूरत से 13, 14, 16 एवं 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Loading

E-paper