CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एवं ट्रेनों में यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले एक चोर को छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर जिले के खैरा थाना अंतर्गत नेमपुरी का टोला निवासी मैनेजर कुमार राय बताया गया है. जिसके पास से यात्री का चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसके पास से 01 चोरित Narzo मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जिसके द्वारा जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री सहरसा जिले के लभता थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना कुमार यादव का चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि वह चोर रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि की झपट्टा मारकर या चोरी कर लेता था. बताते चलें कि मुकेश कुमार पंवार द्वारा गठित टास्क टीम ने रेसुबल पोस्ट छपरा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व सीआईबी छपरा निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार यह कार्रवाई कघ गई है.