CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की हत्या के बाद बवाल शुरू हो गया है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला की है. जहां, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया है. समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगी है. जबकि आक्रोशित लोग लोगों का प्रदर्शन जारी है.
मृत युवक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नया बस्ती ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी मुखी राय का 18 वर्ष के पुत्र जयप्रकाश राय उर्फ सिंटू बताया गया है. उसका शव शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा गांव स्थित फोरलेन से बरामद किया गया है. शव की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं परिवार वाले शव को लेकर सीधे ब्रह्मपुर पुल के सभी पहुंचे जहां उन लोगों ने मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर है और लोगों का प्रदर्शन जारी है.
धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या
जयप्रकाश उर्फ सिंटू की हत्या धारदार हथियार से गला रेट कर की गई है. परिवार वाले भले ही कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं लेकिन इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. अगर सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद भी हुआ था. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या करने के बाद उसके शव को मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन के समीप फेंक दिया गया है.