यूक्रेन से वापस लौटा छपरा का राहुल ; परिवार एवं गांव वालों में खुशी की लहर

Chhapra Desk – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के मैरवां गांव निवासी डाक-कर्मी राजेश कुमार सिंह के पुत्र कुमार राहुल रंजन सिंह यूक्रेन से सकुशल अपने गांव पहुंच गये. राहुल के गांव पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद जहां गांव वालों में खुशी की लहर है. वहीं लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े. राहुल ने बताया कि वह यूक्रेन के चेनिवर्सी स्टेट में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और सेकेंड ईयर का छात्र है. वहां की स्थिति खराब देते हुए उसने अपना एयर टिकट करा लिया था.

23 फरवरी को वह उक्रेन के क्वि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर आस्ताना फ्लाईट से रवाना हुआ और कजाकिस्तान होते हुए 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचा. कजाकिस्तान में हीं जानकारी मिली कि जिस एयरपोर्ट से वह फ्लाईट किया था. वह एयरपोर्ट ध्वस्त कर दिया गया है. उसके बाद यूक्रेन की सारी फ्लाईट रद्द कर दी गई है. उसकी फ्लाईट सीधे उक्रेन से आखिरी फ्लाईट थी. यह उसके बाद दिल्ली से हम सफर एक्सप्रेस से छपरा स्टेशन पहुंचा. जहां परिवार के लोग इंतजार कर रहे थे.

परिवार के लोग राहुल को देख कर काफी खुश हुए. उसके बाद अपनी कार से गांव पहुंचे. राहुल ने बताया कि अभी भी यूक्रेन में बहुत से लोग फंसे हुए हैं. उनके फ्लाईट में सारे स्टूडेंट ही थे, जो इंडिया पहुंचे हैं. राहुल के सकुशल लौटने पर पिता राजेश कुमार सिंह, माता रंजना देवी, भाई रितिक सिंह, बहन प्रांजल सिंह, दादी प्रभावती देवी काफी खुश हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़