Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका के पुत्र अनमोल प्रकाश सिंह के यूक्रेन से सकुशल घर पहुंचने पर बुधवार को महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उसके घर पहुंच उससे और परिजनों से मुलाकात की. मौके पर सारण भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा, जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रवि रंजन सिंह उर्फ मंटू समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. मौके पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मेडिकल छात्र अनमोल प्रकाश सिंह को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया. बता दें कि मशरक निवासी स्व ह्रदया प्रकाश सिंह एवम कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका मीरा कुमारी का पुत्र अनमोल यूक्रेन के बुक्को विनिमय स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष का छात्र है. यूक्रेन पर रूस द्वारा आक्रमण कर दिया गया उसी में वह वही पर फस गया था.
जो रोमानिया बोर्डर होते हुए भारत सकुशल पहुंचा जहां से बिहार सरकार ने सकुशल घर तक पहुंचवाया. छात्र अनमोल प्रकाश सिंह और परिजनों ने मोदी सरकार और बिहार सरकार को हृदय से आभार व्यक्त किया. महाराजगंज भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व वाली संकल्पबद्ध सरकार ने भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन से मातृभूमि वापस लाने के लिए ‘आपरेशन गंगा’ संचालित किया जा रहा है. भारत सरकार के अथक प्रयास सफल हो रहे हैं. सरकार के प्रयास तब तक नहीं रुकेंगे जब तक यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थी सुरक्षित घर नहीं लौट जाते हैं.