यूपी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के कार पर फायरिंग ; कमर के समीप से चीरती हुई निकली गोली

यूपी में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के कार पर फायरिंग ; कमर के समीप से चीरती हुई निकली गोली

CHHAPRA DESK-   उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला के देवबंद पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बच गये. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली कार को छेदेती हुई उनके कमर के समीप मांस को चीरती हुई निकल गई. जबकि दूसरी गोली सीट को छेदती हुई पीठ को छूकर रह गई. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद दौरे पर पहुंचे थे. तभी हरियाणा नंबर की कार में आए अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली उनके कार के दरवाजे को छेदती हुई उसके कमर के मांस को चीरती हुई निकल गई. जबकि दूसरी गोली सीट में लगी. वही कार भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

हालांकि वह बाल-बाल बच गये. फायरिंग कर दी. उनकी कार पर भी गोलियों के निशान हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

दिल्ली से घर लौटने के दौरान हुई फायरिंग

भीम आर्मी चीफ पर जिस समय हमला हुआ उस समय वे दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में देवबंद में उनके काफिले पर हमला हो गया. पीछे से आई हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कुल चार राउंड फायरिंग की गई. घटना के वक्त उनके छोटे भाई समेत पांच लोग कार में सवार थे.

इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की है. एक गोली उनके पास से निकल गई. वह ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़