Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक-मलमलिया-सिवान-शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के पास यूपी से 17 मजदूरों को लेकर हाजीपुर जा रहा पिकअप वैन बीआर 01 जीसी 5447 अनियंत्रित होकर पान जेनरल स्टोर की गुमटी के काउंटर और शेड को तोड़ते हुए गढ़े में पलट गया जिसमें चालक समेत पांच मजदूर घायल हो गए. वही और मजदूर बाल बाल बच गए. मौके पर थाना पुलिस गश्ती दल ने घायलों को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी मशरक में भर्ती कराया.
वही क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया और मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है. घटना में घायल पिकअप वैन चालक वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चुन्नी लाल यादव पिता राम एकबाल राय ने बताया कि वह यूपी के गोरखपुर से मजदूरों को लेकर एस एच-73 होकर मशरक के रास्ते वैशाली जा रहा था कि सोमवार को अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में गढ़े में पलट गया जिसमें सभी बाल बाल बच गए और चालक समेत पांच मामूली रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल अमीर कुमार 30 वर्ष पिता राजेन्द्र महतो, मोहन महतो 30 वर्ष पिता देवेन्द्र महतो, विक्की कुमार पिता सजारी महतो, चुन्नी लाल पिता राम एकबाल राय, शिव वचन महंतों पिता उपेन्द्र महतो को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां सबको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.