ARRAH DESK – भोजपुर जिले के गीधा ओपी क्षेत्र के कायमनगर स्थित खुशी धर्मकांटा पर हथियार बंद अपराधियों ने मालिक और कर्मी को निशाना बना फायरिंग की हालांकि, संयोग ठीक था कि गोली किसी को नहीं लगी. अपराधी दो की संख्या में थे, जो एक बाइक पर सवार होकर आए थे. इसे लेकर संबंधित ओपी में प्राथमिकी कराई गई है.

पांच लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने और नहीं देने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस को फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. फुटेज में बाइक से दो बदमाशों के आते और फिर एक बदमाश को फायरिंग करते देखा जा रहा है.

दो की संख्या में आए थे, एक ने चलाई गोली
कायमनगर निवासी धर्मकांटा के प्रोपराइटर सरोज कुमार उर्फ राजू तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात वह प्रतिष्ठान के बाहर अपने स्टाफ अविनाश के साथ था. इस बीच रात लगभग नौ बजकर 21 मिनट पर बाइक सवार दो अपराधी आ धमके, जिसमें से एक ने बाइक से उतर कर फायरिंग कर दी. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी.

फायरिंग कर दोनों बाइक सवार पूरब दिशा की ओर भाग निकले. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर थानाध्यक्ष पहुंचे और प्रोपराइटर को साथ लेकर गश्ती वाहन से बिहटा थाना क्षेत्र तक गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सरोज के अनुसार, अपाची बाइक सवार अपराधी ने गमछे से चेहरा छिपा रखा था, जबकि दूसरे बाइक पर बैठा हुआ था.

दो माह पूर्व मांगी गई थी रंगदारी
सरोज ने बताया कि 25 जून 2023 को एक अनजान मोबाइल नंबर से चार बार उनके मोबाइल पर फोन आया था और पांच लाख रुपये की डिमांड की गई थी. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में गीधा ओपी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं हुई. इधर शनिवार रात हुई घटना को लेकर जिप सदस्य उत्तरी रविंद्र कुमार,

कुल्हड़िया मुखिया विनय प्रताप सिंह, प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व प्रमुख शशिकांत तिवारी ने धर्मकांटा पर पहुंच पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. कहा गया कि पुलिस की नियमित गश्ती नहीं होने के कारण क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जिसे लेकर प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलेंगे.

![]()

