रबी फसल पर जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक

रबी फसल पर जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किसान चौपाल ग्राम पंचायत राज मीरपुर जुअरा, रामपुर एवं कोठियां गांव में पंचायत स्तरीय किसान चौपाल का आयोजक किया गया. दरोगा प्रसाद राय महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केंद्र छपरा के संयुक्त तत्वावधान में वहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानो के बीच जागरूकता फैलायी गई.

नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा रबी की खेती के लिए रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करने, पराली जलाने से नुकसान, ड्रीप सिंचाई करने, मिट्टी जांच कराते रहने तथा पौधरोपण करने एवं पारम्परिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने की जानकारी दी गई. इसके अलावा समय से फसल की बोआई, फफूंदनाशी व कीटनाशी से बिजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गयी.

इस अवसर पर प्रखंड तकनीक प्रबंधक अमितेश कुमार, सहायक प्रबंधक, विवेक कुमार, समन्वयक संजय राय, प्रशिक्षण केंद्र व्यवस्थापक जेपी यादव, कृषि सलाहकार प्रमोद कुमार मांझी, प्रवेज अख्तर, नाटक कलाकारों में अरुण कुमार, शरत कुमार, शशिभूषण सिंह, प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, गुड़िया कुमारी, देवी कुमारी सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे.

Loading

12
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़