Chhapra Desk – छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत मेथवालिया स्थित एएचए पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. सफल छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वरुण प्रकाश, राखी गुप्ता, निदेशक गुलाम जिलानी एवं प्राचार्य मो महफूज़ आलम ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राखी गुप्ता ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है. जो इसी स्कूल में बच्चों को दिया जा रहा है शिक्षा और संस्कार के बिना जीवन में अंधकार है. स्कूल आने से बच्चों में अनुशासन आता है. कोविड के बाद अब फिर से ज़िन्दगी जीवन पटरी पर लौट रही है। कोविड ने हमें बहुत सीख दी है. सफल विद्यार्थियों में रोजी, पलक, गुड़िया कुमारी, पायल कुमारी, पप्पू कुमार, शाबिर, फरहान, फैज़ान, एहसान, सबाना, निखत आदि को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक और शिक्षक शोभा वर्मा, एज़ाज़, राजा मुराद, संदीप, रत्नेश, अयान, शारदा, नुसरत, अंशु, मनोज, नरगिस आदि उपस्थित थे।