राजधानी में दिनदहाड़े ₹5 लाख की छि’नतई ; घटना को देखते रह गए सभी

राजधानी में दिनदहाड़े ₹5 लाख की छि’नतई ; घटना को देखते रह गए सभी

PATNA DESK – बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी ₹5 लाख छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग निकलने में सफल रहे हैं. हालांकि सड़क पर सभी लोग देखते रह गए और अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. घटना पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में हार्डिंग रोड गोलंबर के पास का है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी सूर्य कुमार गुप्ता से पांच लाख रुपये छीनकर फरार हो गए. वारदात के बाद वृद्ध ने तुरंत थाने से संपर्क किया.

थानेदार अमरेंद्र कुमार ने इलाके की नाकाबंदी करा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस आरोपितों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कदमकुआं के जहाजी कोठी मोहल्ले में रहने वाले सूर्य कुमार गुप्ता हाल में सेवानिवृत्त हुए हैं. उनका अकाउंट पुराने सचिवालय के सिंचाई भवन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. उन्होंने पांच लाख रुपयों की निकासी की और पैसे को झोले में डाल कर बाइक के हैंडल के सहारे उसे टांग लिया.

दोपहर 3:10 बजे जैसे ही वे हार्डिंग रोड गोलंबर के पास पहुंचे कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने पैसों से भरा झोला झपट लिया. इसके बाद रफ्तार तेज कर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार अपराधी बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे. बैंक और घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. वारदात में कोढ़ा गिरोह की संलिप्तता जताई जा रही है.

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़