CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी व एकमा विधानसभा क्षेत्र से राजनैतिक हत्याओं का सिलसिला नहीं रुका तो हम लोग हाथ पर हाथ रखकर नही बैठेंगे. हम ईट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार हैं. यह महापंचायत यह संकेत देने के लिए बुलाई गई है कि जो सामंती प्रवृत्ति के अपराधी हैं वे लोग समानता और आजादी के अधिकार को छीनने की कोशिश नहीं करे. सामंती ताकतें इस भ्रम में न रहे कि शोषित समाज के लोग अपनी समानता और आजादी को खो देंगे. मांझी व एकमा के लोग समानता व आजादी के लिए किसी भी हद तक जाकर लड़ने को तैयार हैं.
उक्त बातें मांझी प्रखण्ड मुख्यालय के समीप आयोजित महापंचायत को सम्बोधित करते हुए माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कही. उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों के अंदर एकमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 12 राजनीतिक हत्याएं हुई हैं तथा मांझी की 25 पंचायतों में 15 मुखियाओं को अपदस्थ किया गया है अथवा उनकी हत्या कर दी गई है अथवा उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुबारकपुर के पूर्व मुखियापति हरेन्द्र यादव की हत्या के 18 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई. महापंचायत के माध्यम से सारण एसपी से मांग किया गया कि वे निष्पक्षता से जांच करें और वास्तविक हत्यारों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करें.
उन्होंने मुबारकपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया आरती देवी को न्याय देने व झूठे मुकदमे से नाम निकलने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के अंदर राजनैतिक हत्याओं का सिलसिला नहीं रुका तो हम लोग हर तरह से जवाब देने को तैयार हैं. प्रशासन हमारे शक्ति संयम एवम धैर्य का परिचय ना लें. हम शांति एवं संयम भी रखना जानते हैं तो लड़ना भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि मुकदमे के नामजद अभियुक्तों की भी कुर्की-जब्ती होनी चाहिए. हम शांति और गांधी की नीतियों में विश्वास रखते है इसका मतलब यह नहीं कि हम कायर हैं.
हमारे लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और दबाने की कोशिश की जा रही है. हम लोग अब जुल्म सहने को तैयार नहीं हैं. यह महा पंचायत संदेश देता है कि आपने अगर अपने आपको नहीं चेता तो हम दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 30 जून को डीजीपी से मिलकर हम पांच विधायक इस हालात की चर्चा करेंगे तथा पांच जुलाई से सारण के एस पी की कारगुजारियों के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे.
साथ ही जुलाई से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर हम आवाज भी उठाएंगे. महापंचायत को एकमा विधायक श्रीकांत यादव, बटेश्वर कुशवाहा, प्रह्लाद राम, अरुण तिवारी, नागेंद्र राय, दिनेश पंडित, संजीत यादव, हरे लाल यादव, सौरभ सन्नी, दलन यादव, अरुण सिंह, शैलेश यादव आदि लोगों ने संबोधित किया तथा संचालन जुबेर अहमद ने किया.