CHHAPRA DESK – पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह और दिलीप कुमार सिंह जैसे दबंग राजनीतिज्ञों की गिरफ्तारी से चर्चित राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) बनाया गया है. वह बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वह फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (पूर्वी क्षेत्र) के अपर महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. वह बहुत ही कड़क पुलिस ऑफिसर माने जाते रहे हैं.
वर्ष 2005 में उन्होंने सिवान के एसपी पद पर रहते हुए मोस्ट वांटेड सांसद शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन लांच किया था, जो कि पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी को उन्होंने अंजाम तक पहुंचाया. सिवान जिले के अंदर थाने में पदस्थापित एस एच ओ गौरी कुमारी को उन्होंने इसके लिए चुना और उन्हें दिल्ली भेजकर गोपनीय ऑपरेशन के बाद दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस थाना क्षेत्र में शहाबुद्दीन के घर घुसकर उसकी गिरफ्तारी करवाई. जिसके बाद शहाबुद्दीन को सिवान लाया जा सका था.
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का नया एक्ट तैयार करने में भी उनकी अहम भूमिका रही है. इससे पूर्व वे राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाली सीबीआई की मल्टीडिसीप्लिनरी मॉनीटरिंग एजेंसी के ज्वाईंट डायरेक्टर पद को सुशोभित किया है.