राजस्थान में महिला चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व चिकित्सक द्वारा आत्महत्या किए जाने के खिलाफ आईएमए ने निकाल आक्रोश मार्च

Chhapra Desk –  राजस्थान में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व उक्त महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या किए जाने के खिलाफ आईएमए की छपरा जिला इकाई ने शनिवार को छपरा सदर अस्पताल से आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान सभी चिकित्सक बैनर पोस्टर के साथ कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च सदर अस्पताल से निकलकर डाक बंगला रोड होते हुए नगर थाना चौक पहुंचा, जहां दिवंगत महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान में काम कर रही रांची निवासी व रिम्स की टॉपर रही डॉ अर्चना शर्मा पर एक मरीज के इलाज के दौरान हुई.

उनकी मौत को लेकर पुलिस ने धारा 302 के तहत उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था. जिसके बाद डॉ अर्चना मानसिक तनाव से गुजरते हुए आत्महत्या जैसे कदम उठा ली. इस घटना के बाद हालांकि राजस्थान सरकार ने कुछ स्थानीय नेताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस के उस कर्मी को भी निलंबित किया है जिसने यह धारा डॉक्टर पर लगाई थी. छपरा में आक्रोश मार्च के दौरान डॉ अर्चना शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने व मानसिक प्रताड़ना करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग किया गया है. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर डॉ अर्चना को श्रद्धांजलि दी गई है.

आक्रोश मार्च में आईएमए बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ तौसीफ मुज्तबा, डॉ आशुतोष रंजन, डॉ किरण ओझा, डॉ अनामिका, डॉ राखी सिंह, डॉक्टर नीलम, डॉ नम्रता जयसवाल, डॉ डीके सिन्हा, डॉ राकेश कुमार वर्मा, डॉ रवि रंजन, डॉक्टर सुशील सिंह, डॉक्टर श्याम प्रसाद, अविनाश डॉ आशुतोष दीपक, डॉक्टर लव कुमार सहित आईएमए के अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़