राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण से 30 सदस्यों की टीम पटना रवाना

राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण से 30 सदस्यों की टीम पटना रवाना

CHHAPRA DESK – राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 सदस्यों की सारण टीम आज सहरसा के लिए रवाना हो गई. ज्ञात हो कि खेल भवन सहरसा में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 6-7अगस्त को आयोजित होगी. सारण जिले के सचिव श्री यशपाल कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए छपरा स्टेशन से रवाना किया. टीम के साथ कोच-सह – संयुक्त सचिव श्री सूरज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार गुप्ता तथा विवेक कुमार शामिल है.

टीम में उदय इंटरनेशन पब्लिक स्कूल की बालक /बालिका, विवेकानंद क्लब के बालक/ बालिका तथा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं शामिल हैं. सब जूनियर ,जूनियर तथा सीनियर बालक/बालिका वर्ग में सारण की प्रतिभागी भाग लेंगे. कुल 30 खिलाड़ी अपने योग कौशल का लोहा सहरसा में मनाएंगे. सारण योगासन एसोसिएशन की अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह बच्चों को हर प्रकार की सहायता के लिए वचनबद्ध है.  कोषाध्यक्ष प्रिति सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय कमी बच्चों को नहीं होगी. बच्चे अपने कौशल का नमुना पेश करेंगे और सारण जिले का नाम योग के क्षेत्र में रौशन करेंगे.

Loading

E-paper खेल