राज्यस्तरीय विद्यालय खेल कूद ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सारण टीम ने जीते 2 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक

Chhapra Desk – राज्यस्तरीय विद्यालय खेल कूद ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सारण की टीम ने दो स्वर्ण पदक एवं तीन रजत पदक जीता है. जिले से अंडर 14 बालक वर्ग में शिवम कुमार और सुंदरम कुमार ने स्वर्ण पदक जीता.वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में कर्ण कुमार, आदित्य कुमार सिंह और आदित्य राज ने रजत पदक जीता है. राज्यस्तरीय विद्यालय खेल कूद ताईक्वांडो प्रतियोगिता बक्सर जिला के नगर भवन में दिनांक 10 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक आयोजित हुआ.

जिसमे अंडर 14 बालक वर्ग में सारण जिला के राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर रिविलगंज के शिवम कुमार ने अपने पहले मैच में समस्तीपुर और दूसरे में मुंगेर के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता लिया. वही राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर रिविलगंज के ही सुंदरम कुमार ने भी स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ी रिश्ते में भाई लगते हैं.

वही अंडर 17 बालक वर्ग में छपरा सेंट्रल स्कूल छपरा के छात्र कर्ण कुमार और आदित्य राज, बी सेमिनरी छपरा के छात्र आदित्य कुमार सिंह ने रजत पदक जीता. टीम का नेतृत्व विवेक कुमार, राजीव रंजन शर्मा एवं वसु कुमार ने किया. वही ताइक्वांडो टीम की इस सफलता पर जिले के खिलाड़ियों ने उन सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच को बधाई दी है.

Loading

E-paper खेल