Chhapra Desk – 12 मार्च से 13 मार्च तक बिहार के गया इंडोर स्टेडियम में हुए राज्यस्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता में सारण के बालक टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर सारण जिले का नाम गौरान्वित किया और अंडर 17/19 दोनो ही श्रेणियों में उपविजेता रही. सारण टीम के कुंदन कुमार पांडेय U-70 kg-स्वर्ण, हर्षित राज U–75 kg स्वर्ण, विवेक कुमार U–80 kg स्वर्ण, आयुष राज U–52kg स्वर्ण, अभिषेक कुमार U–45 kg स्वर्ण। सोहन कुमार U-40kg रजत, राजा कुमार U–48 kg कांस्य, जीतू कुमार U–65kg कांस्य वहीं अंकित कुमार U–70 kg कांस्य पदक प्राप्त किया. जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार एवं जिला वुशू संघ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में ये सभी खिलाड़ी आगे भी ऐसे ही सारण का मान पूरे बिहार में बढ़ाएंगे.
वुशू (मार्शल आर्ट)जो की एक युद्ध कला है और ये आत्मरक्षा के साथ साथ शरीर को फिट रखता है. इसलिए यह खेल काफी लोकप्रिय होता जा रहा है और यह खेल बिहार सरकार और भारत सरकार से पूर्णतः मान्यता प्राप्त है. सारण की टीम विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल देती है. वहीं इस प्रतियोगिता में निर्णायक व सारण जिला वुशू संघ के कोच वरुण कुमार को जिला खेल पधाधिकारी गया, समीम अंसारी ने स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया.