CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवक हत्या कर फेंके गए शव को पुलिस ने नदी से बरामद किया है. परिजनों द्वारा इस मामले में दो लोगों को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी तारकेश्वर महतो का 19 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र कुमार महतो बताया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
थाना में दिए आवेदन के अनुसार मृतक के पिता तारकेश्वर महतो ने बताया है कि मेरा पुत्र नागेन्द्र कुमार महतो मंगलवार को रात 10:00 बजे घर में खाना खाकर सो गया. सुबह जब हम लोग जागे तो मेरा पुत्र घर पर नही था. खोजबीन में उसका शव नदी से बरामद किया गया. उसे देखकर मैं पहचान लिया कि मेरा पुत्र नरेंद्र कुमार महतो है. जिसके शरीर व गर्दन में जख्म था तथा नाक कान से खून बह रहा था.
दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि उसके पुत्र को भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी नीरज शर्मा और गोविंदा शर्मा ने गला दबाकर हत्या कर नदी में फेंक दिया है. मेरा पुत्र नागेंद्र कुमार महतो रायपुरा निवासी अनूप शर्मा की पुत्री से प्रेम करता था. जिसके कारण अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.