CHHAPRA DESK – रात होते ही छपरा शहर के मुख्य पथ पर ट्रक चालकों का कब्जा हो जाता है. यह बातें आपको थोड़ी अटपटी जरूर लगेंगी लेकिन बात सही है. हद तो यह है कि ठंड होने के कारण रात में कोई पुलिस वाला भी इन्हें रोकने टोकने नहीं पहुंचता है. या फिर, कहीं पुलिस वाले मिल जाए तो वसूली से काम चल जाता है. जी हां! इस वीडियो में आपको दिखा रहे हैं कि छपरा शहर में रात होते हैं किस गति से ट्रक चालक ट्रक चलाते हैं.
जबकि फोरलेन बनने के बाद भारी वाहनों का परिचालन छपरा शहर में बंद है. लेकिन रात में इसे देखने और पूछने वाला कौन है. ट्रक चालक भी तेज गति से शहर के मध्य से ट्रक दौड़ाते हुए निकलते हैं. जिसमें बालू का अवैध कारोबार भी शामिल है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में कितनी तेज गति से ट्रक शहर से होकर गुजर रहे हैं.