रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित अस्पताल का ताला तोड़कर नकद एवं कंप्यूटर समेत हजारों की चोरी

रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित अस्पताल का ताला तोड़कर नकद एवं कंप्यूटर समेत हजारों की चोरी

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रामकृष्ण मिशन आश्रम के अस्पताल का ताला तोड़कर चोरों ने नकद एवं कंप्यूटर समेत हजारों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया. इस मामले में आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज के द्वारा भगवान नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. थाना को दिये गये आवेदन में उनके द्वारा बताया गया है कि रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित अस्पताल का ताला तोड़कर चोरों ने अस्पताल के काउंटर में रखे ₹8000 नकद, दो कंप्यूटर मॉनिटर, दो सीपीयू एवं एक यूपीएस चोरी कर लिया है.

इस मामले में उनके द्वारा इस चोरी की घटना से सारण एसपी संतोष कुमार को भी अवगत कराया गया है. जिसमें उनके द्वारा चोरी गये सामान की बरामदगी का आग्रह किया गया है. वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस छानबीन कर चोरों की गिरफ्तारी में लगी है. बता दें कि राम कृष्ण मिशन आश्रम सभी प्रशासनिक आला अधिकारियों के आवास से बिल्कुल सटे हुए हैं. ऐसी स्थिति में अस्पताल का ताला तोड़ चोरी की घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वैसे जाड़ा शुरू होने से पूर्व शहर समेत अनेक प्रखंडों में भी चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़