CHHAPRA DESK – एचआईवी सेंटिनल सर्विलांस प्लस एट ए एन सी साइट राउंड 18 का शुभारंभ सोमवार को छपरा सदर अस्पताल के प्रसव विभाग में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक मिथलेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया. उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण के आदेशानुसार 02 जनवरी से 31 मार्च तक पूरे भारतवर्ष के ANC सेंटिनल साइट पर एक साथ चल रहा है. सदर अस्पताल छपरा में भी आज इसकी शरुआत की गई है.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 49 वर्ष के गर्ववती महिलाओं का 4 प्रकार का जांच किया जाएगा. जिसमे केवल उनका पंजीकरण संख्या लिया जाता है और उनका नाम, पता और फोन नंबर नही लिया जाता है. ये सारे टेस्ट pmch पटना में किया जाएगा और वहां से फिर कलकत्ता और फिर सेंट्रल लैब पुणे भेजा जाता है.
जिसके बाद भारत सरकार को रिपोर्ट सौंपा जाएगा. जिसके आधार पर सरकार एचआईवी पर अपना नीति तय करेगी. इस कार्यक्रम में परामर्शी अभय दास, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार तथा डॉक्टर के रूप में डॉ सीमा कुमारी के द्वारा कार्य संपन्न कराया जा रहा हैं.