CHHAPRA DESK – चेन्नई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में छपरा कोषागार के सहायक पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से नवाजा गया. बता दें कि ग्लोबल एचीवर काउंसिल ने प्रशासनिक, शैक्षणिक व समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान को लेकर डॉक्टर संतोष को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है. चेन्नई हाई कोर्ट के जस्टिस ने सहायक कोषागार पदाधिकारी को ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित होने के बाद डॉ संतोष ने कहा कि यह सिर्फ उनका सम्मान नहीं बल्कि सारण व दरभंगा के लोगों का भी सम्मान है. सभी के सहयोग से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अवार्ड मिलने के बाद उनकी जिम्मेवारी भी बढ़ गई है और वह लोगों की आशाओं पर हमेशा खरा उतरने का भी प्रयास करेंगे. मालूम हो कि दरभंगा के केवटी प्रखंड के रहने वाले सहायक कोषागार पदाधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ संतोष ने नवोदय विद्यालय दरभंगा व दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है.