Chhapra Desk – राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के द्वारा धर्मेंद्र कुमार सिंह को विधान परिषद प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पार्टी नेताओं के द्वारा शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें एनडीए गठबंधन के जिला अध्यक्ष, विधायक, सांसद, एवं वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे. सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह भारी बहुमत से पंचायत स्तरीय विधान परिषद का चुनाव जीतेंगे. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि धर्मेंद्र सिंह समाज सेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं एवं समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका है.
उन्हें विश्वास है की प्रतिनिधि इन्हें भारी बहुमत से चुनाव जीता कर विधान परिषद में भेजने का काम करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि सभी एनडीए कार्यकर्ता एकजुट है. धर्मेंद्र सिंह को सारे लोग मिलकर जिताने का काम करें जदयू के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट है हम सभी मिलकर धर्मेंद्र सिंह को विधान परिषद भेजने का काम करें. विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि धर्मेंद्र सिंह की जीत निश्चित है और सभी मिलकर इसे सुनिश्चित कर देंगे भाजपा के वरिष्ठ नेता बिहार पूर्व विधायक और अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि कि भाजपा हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करती है इसीलिए आज पंचायत स्तरीय विधान पार्षद के चुनाव में भाजपा ने एक युवा एवं समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह को भाजपा का विधान परिषद का प्रत्याशी बनाया है और इनकी जीत सुनिश्चित है एनडीए गठबंधन के विधान पार्षद के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मैं समाज सेवा के कार्यों को करते आ रहा हूं.
एनडीए सरकार पंचायत स्तर से लेकर देश स्तर तक जनता से जुड़े कार्यों कर रही है मैं राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं जिन्हें उन्होंने मुझे विधान परिषद के चुनाव में सारण से प्रत्याशी बनाने का काम किया है. आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी पूर्व अध्यक्ष एवं गोपालगंज प्रभारी अशोक कुमार सिंह ,पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, रमेश प्रसाद, जिला जदयू के पूर्व अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ,प्रत्याशी उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार ,प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, जदयू के वरिष्ठ नेता सत्य प्रकाश राय, सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह ,जदयू प्रवक्ता बृजेश कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए गठबंधन के सारे वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.