राष्ट्रीय पेट दिवस पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जेपीएम कॉलेज में किया कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय पेट दिवस पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जेपीएम कॉलेज में किया कार्यक्रम का आयोजन

CHHAPRA DESK – जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- 1 के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा के नेतृत्व में नेशनल पेट डे यानि राष्ट्रीय पालतू दिवस मनाया गया. जिसके अंतर्गत एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने पालतू पशुओं के विषय में चर्चा की एवं प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया कि ना सिर्फ मनुष्य का मनुष्य के साथ बल्कि पशुओं के साथ भी बहुत ही प्यारा, स्नेह पूर्ण एवं अपनत्व भरा संबंध होता है. प्रीति रानी एवं रूपाली ने स्पीच के माध्यम से पशुओं के प्रति अपना लगाव प्रदर्शित किया.

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी यूनिट-1 ने राष्ट्रीय पालतू दिवस मनाने के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम इन पालतू जानवरों को थोड़ा सा प्यार, स्नेह और खाने को देते हैं तो बदले में यह हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं. यह ईश्वर की अद्भुत रचना है जो हमारे साथ कभी विश्वासघात नहीं करते । ये हमारे जीवन में एक सार्थक भूमिका निभाते हैं. साथ ही आज कार्यक्रम पदाधिकारी एवं एनएसएस यूनिट-1 के बच्चों ने मिलकर महाविद्यालय में रहने वाले कुत्ते (काली) एवं उसके बच्चों को खाना भी खिलाया और उनके साथ समय व्यतीत किया जो इनके लिए स्नेह भरा पल रहा.

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी ने सब से अपील किया कि हम इन पशुओं को प्यार दे एवं बाहर में रहने वाले पशुओं के साथ भी दुर्व्यवहार ना करें. महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी को इस पहल के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं कहा कि इन पालतू जानवरों की मौजूदगी हमें प्यार एवं अपनेपन का एहसास कराती है एवं हमारे दिलों दिमाग को सुकून पहुंचाते हैं. यह हमारे बहुत अच्छे मित्र होते हैं, हमें इन्हें प्यार देना चाहिए.

साथ ही साथ एनएसएस की विशेष शिविर के दौरान जिन छात्राओं का प्रदर्शन अच्छा रहा उन्हें भी प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सभी स्वयं सेविकाओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल वितरित किया गया. पूजा, प्रीति, रूपाली, जूली, सुशीला, नेहा आदि छात्राओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की वरीय प्रोफेसर डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉक्टर बबीता वर्धन, डॉ शवाना प्रवीण मलिक, डॉ कुमारी नीतू सिंह, डॉ रिंकी सिंह, डॉक्टर अंबिका श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं.

Loading

70
E-paper