राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्रों ने राजेंद्र कॉलेज में स्वच्छता अभियान चलाकर किया पौधारोपण

Chhapra Desk – राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में तीसरे दिन एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने राजेंद्र कॉलेज कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाकर पौधारोपण किया. मौके पर प्राचार्य बैकुंठ पांडे भी सभी छात्र-छात्राओं के साथ अभियान में शामिल रहे. साथ ही उन्होंने पौधेरोपण किया और पर्यावरण के महत्व को छात्रों को बताया. आज के शिविर का थीम प्लास्टिक कचड़े के दुष्प्रभाव और वृक्षारोपण से जुड़ा हुआ था। सभी स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक फ्री इंडिया का स्लोगन दिया और सभी के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

दूसरे सत्र में इसी थीम पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री मयंक भदौरिया के द्वारा व्याख्यान का भी दिया गया. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के क्या दुष्प्रभाव होते है और इससे भूमि, जल प्रदूषण अधिक होता है। युवा से असीमित शक्ति होती है बेहतर मार्गदर्शन से वो आगे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार तथा तनुका चटर्जी ने सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया  डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सभी का सहयोग किया। विशेष शिविर में अवंतिका, तनु, स्वाति, दीपा, सबिता, पुनीता, अर्पिता, देवाशिष, मनीषा, अंशु, मुस्कान, चंदन, आशीष, सूरज, शुभम, सुमन, सचिन एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़