राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन

Gaya Desk – गया बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर के चाणक्य सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी संवाद परिचर्चा के लिए देश के कोने-कोने से पधारे प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए. इसके पहले  संगोष्ठी सम्मान समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रोफेसर के बी सुब्बारायडू कुलपति सेंट्रल संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ राजेंद्र प्रसाद कुलपति मगध विश्वविद्यालय बोधगया और विशिष्ट अतिथि डॉ रंजीत कुमार वर्मा पूर्व संस्कृति विश्वविद्यालय के रूप में मौजूद.

इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल मे उत्तर शैक्षणिक परिचय और नई शिक्षा नीति का ज्ञान विज्ञान कौशल समरस समाज निर्माण में भूमिका था. इस विषय में संगोष्ठी के दौरान विद्वानों एवं वक्ताओं के द्वारा गहन विचार-विमर्श चर्चा परिचर्चा तथा संवाद हुआ. वही मगध विश्वविद्यालय बोधगया, केंद्रीय विश्वविद्यालय गया एवं गया शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के आचार्य प्रधानाध्यापक  काफी संख्या में उपस्थित थे.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़