CHHAPRA DESK – उत्तर बिहार प्रांत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्र की प्रदक्षिणा एक साथ एक समय आयोजित किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर छपरा में मोटरसाइकिल चालकों के पहुंचने पर चन्दन लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मां भारती के आदमकद तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
300 जगहों से निकली मोटरसाइकिल परिभ्रमण रैली ने 18000 किलोमीटर की यात्रा की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक विजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा क्रीड़ा भारती खेल से चरित्र निर्माण तथा चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण करने का कार्य करती है.
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा क्रीड़ा भारती खेल तथा खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है.
मांझी से निकली मोटरसाइकिल परिभ्रमण रैली छपरा में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में आकर समाप्त हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुआ तथा समापन वंदेमातरम गान से हुआ. सैकड़ो मोटरसाइकिल पर सवार कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. मौके पर विभाग संघ चालक विजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सम्पर्क प्रमुख ए के मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, संस्कार भारती के प्रान्त मंत्री सुरभित दत्त, प्राचार्य आशुतोष कुमार दास, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, क्रीड़ा भारती सारण के संयोजक पंकज किशोर कश्यप, क्रीड़ा भारती सारण सह संयोजक अमरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, क्रीड़ा भारती सारण विभाग प्रमुख डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, भँवर किशोर, सुशील सिंह, प्रशान्त ओझा, अमिताभ ओझा, अभिषेक, हिमांशु किशोर, सुमेश कुमार आदि उपस्थित हुए.