CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित लड़की अपनी मां के साथ नौनिहाल में आयी थी. वहां उसके चचेरे मामा बच्ची को हमेशा खेलाने के लिए अपने घर ले जाया करता था. बीते दिन भी वह बच्ची को अपने घर खेलाने के लिए लेकर गया. लेकिन बहुत देर शाम को जब बच्ची अपने घर वापस लौटी तो रोती हुई आकर अपनी मां से दर्द की शिकायत किया.
उसे देखकर मां तथा परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में बच्ची को गड़खा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के पश्चात परिजनों ने स्थानीय थाना में शिकायत की. जिसके बाद मामला प्रकाश में आया और बात धीरे धीरे पूरे गांव में फैल गई.
जिसके बाद पीड़िता की मां ने अवतारनगर थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके पश्चात लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर अवतारनगर थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.