रुपया निकालने बैंक जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने कुचला ; मौत के बाद परिजनों में मातम

रुपया निकालने बैंक जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने कुचला ; मौत के बाद परिजनों में मातम

CHHAPRA DESK – रुपए निकालने के लिए साइकिल से बैंक जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिनकी मौत अमनौर स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत वृद्ध की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत टीकन पुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह के 70 वर्षीय पुत्र चंद्र भूषण सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह रुपया निकालने के लिए साइकिल से बैंक जा रहे थे.

 

उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साईकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दुर्घटनाग्रस्त होकर वह मौके पर गिरे थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें उठाकर अमनौर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

उस दौरान सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही लेकर घर चले गए. समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई बयान दर्ज नहीं कराया जा सका है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़