रेलवे चाईल्ड लाइन ने दोस्ती सप्ताह के तहत छपरा जंक्शन पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

रेलवे चाईल्ड लाइन ने दोस्ती सप्ताह के तहत छपरा जंक्शन पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन 13 से 21 नवम्बर तक किया जा रहा है. इस पर अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, स्टेशन अधीक्षक, आरपीएफ, जीआरपी ने हस्ताक्षर कर दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया. जिला बाल संरक्षण इकाई धर्मवीर सिंह ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की सम्पति हैं.

इनकी सुरक्षा हम सबको करना होगा. आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि चाइल्ड लाइन के हर कामो में हम सब सहयोगी हैं. कभी भी आवश्यकता पड़ने पर वे चाइल्ड लाइन के साथ हैं. वहीं घनश्याम भगत ने बताया कि चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है. बच्चों के प्रति अधिकार जागरूकता एवं सुरक्षा के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है.

अमित कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. बच्चों को मदद करना हम सभी का कर्तव्य है. अगर आपको लापता बच्चा मुसीबत में या बाल मजदूरी में लिप्त बच्चा दिखे तो तुरंत 1098, 182, 112 नंबर पर कॉल करें अथवा बाल कल्याण समिति या नजदीकी थाने में सूचना दें. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा और बच्चों की मदद की जाएगी. हस्ताक्षर अभियान में आरपीएफ प्रभारी, स्टेशन अधीक्षक, अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मियों ने बच्चों की सुरक्षा का वचन लिया.

Loading

E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़