CHHAPRA DESK- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के समीप तेनुआ डुमरिया हाल्ट पर ट्रेन से कटकर जच्चा-बच्चा की मौत मौके पर हो गई. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुटी. जिसके बाद दोनो शवों की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत डुमरिया गांव निवासी विक्की कुमार विक्रम कुमार की 20 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई.
वहीं रेलवे ट्रैक पर उसके समीप बरामद दुधमुंहे बच्चे के शव की पहचान प्रियंका कुमारी के 6 माह के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. वही सूचना के बाद मृत महिला के पिता भेल्दी थाना क्षेत्र के योगियां परसा गांव निवासी मनोज प्रसाद राय भी पहुंचे. उन्होंने हलचल न्यूज़ को बताया कि उन्होंने बीते वर्ष 28 नवंबर 2021 में अपनी पुत्री प्रियंका की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी शंभू राय के पुत्र विक्की उर्फ विक्रम के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी.
शादी के कुछ दिन बाद प्रियंका के ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. जिससे उनकी पुत्री प्रियंका ने अपने दुधमुंहे बच्चे आर्यन के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.