रेलवे ट्रैक पर करता था स्टंट ; वायरल होने के बाद रेल प्रशासन ने किया गिरफ्तार

रेलवे ट्रैक पर करता था स्टंट ; वायरल होने के बाद रेल प्रशासन ने किया गिरफ्तार

Banaras Desk- पूर्वोतर रेलवे गाजीपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ द्वारा बलिया जंक्शन के समीप चितबड़ा गांव स्थित रेलवे लाइन पर साइकिल से स्टंट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक बलिया जिले के चितबड़ा गांव निवासी घनश्याम राजभर का 19 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताया गया है. इस संबंध में गाजीपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित राय ने बताया कि उनको रेल मंत्री के ट्विटर हैंडल से एक फोटो सहित शिकायत प्राप्त हुई.

जिसमे एक लड़का अपनी जान की परवाह किये बिना कई बार रेल पटरी के ऊपर साइकिल चलाते हुए वीडियो शूट करा रहा था. वह अपने साथ-साथ रेल संरक्षा को भी दांव पर लगा रहा था. उक्त वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन व्यूअर मिले हैं. फोटो में रेलवे किलो मीटर 85 लिखा हुआ दिखाई दिया. जिसपर खोजबीन किया गया तो उक्त स्थान चितबड़ागांव और ताजपुर देहमा स्टेशन के मध्य टारगेट हुआ.

उसके बाद आसपास के गांव पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया तो उक्त स्टंट करने वाला रजनीश को रेल अधिनियम के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. उसे गिरफ्तार करके गाजीपुर सिटी लाने के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल थाना गाजीपुर सिटी पर उसके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Loading

797
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़