रेलवे ट्रैक पर टहलना युवक को पड़ा महंगा ; ट्रेन की चपेट में आने से स्थिति गंभीर

रेलवे ट्रैक पर टहलना युवक को पड़ा महंगा ; ट्रेन की चपेट में आने से स्थिति गंभीर

CHHAPRA DESK – छपरा-मांझी रेलखंड स्थित जखुआ गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर टहलना एक युवक को महंगा पड़ गया. हालांकि उसकी जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआ गांव निवासी दिनेश्वर राय का 20 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बुधवार की रात्रि भोजन करने के बाद अपने दोस्तों के साथ जखुआ गांव स्थित रेलवे पुलिया पर बैठा था। तभी ट्रेन आ गई और वह ट्रेन के झटके थे गिर गया. जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई. आनन-फानन में वहां मौजूद उसके दोस्तों के द्वारा इस बात की सूचना उसके घर को देते हुए हैं उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक का उपचार चल रहा है. उपचार के क्रम में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अर्जुन कुमार ने बताया कि अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

Loading

E-paper