रेलवे बोर्ड ने एनटीपीसी परीक्षा से संबंधित समस्याओं को ले वाराणसी मंडल कार्यालय के प्रेम चन्द सभा कक्ष में की रेल मंत्रालय की उच्चाधिकार समिति की बैठक

Chhapra Desk – एनटीपीसी (गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी) परीक्षा से संबंधित समस्याओं को सुनने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से गठित उच्चाधिकारियों की चार सदस्यीय टीम आज 11 फरवरी, शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वाराणसी के सभागार कक्ष में अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनी. इसके पूर्व में हाई कमीशन टीम ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पहुंच कर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय एवं अधिकारियों संग बैठक कर विचार विमर्श किया.

इसी क्रम में वाराणसी मंडल कार्यालय के प्रेम चन्द सभा कक्ष में रेल मंत्रालय की उच्चाधिकार समिति (High Power Committee) की बैठक एवं उसके समक्ष केन्द्रीकृत रोजगार सूचना सं.01/2019 NTPC एवं RRC-01/2019(Level-1) व Act Apprentice से संबंधित सुझाव उक्त परीक्षाओं के प्रतिभागियों से लिये गए. उच्चाधिकार समिति में समिति के चेयरमैन एवं Principal Excutive Director दीपक पीटर गैब्रियाल तथा समिति के सदस्यों में कार्यकारी निदेशक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड राजीव गांधी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/पश्चिम रेलवे आदित्य कुमार एवं चेयरमैन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चेन्नई जगदीश अलगर शामिल रहे.


उच्चाधिकार समिति द्वारा उक्त रोजगार सूचनाओं एवं अप्रेंटिस अधिनियमों के संबंध में परीक्षाओं में भाग लेने वाले एवं परीक्षाओं की प्रणाली में सुधार लाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को उक्त बैठक में सुझाव देने हेतु आमंत्रित किया गया था. उच्चस्तरीय समिति की उक्त बैठक में अभ्यर्थियों ने भाग लिया और चयन प्रक्रियाओं, परीक्षाओं के लेवल, परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा एवं अप्रेंटिस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार तलाशने वाले अभ्यर्थियों ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये जिसको समिति ने रिकार्ड किया. कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण चयन प्रक्रिया के अंतर्गत परीक्षाओं के विलंबित होने, परिणामों में विलंब होने समेत कई मुद्दों पर समिति के सदस्यों ने अभ्यर्थियों को अवगत कराया साथ ही चयन एवं परीक्षाओं के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर अभ्यर्थियों को संतुष्ट किया. उक्त बैठक में मुख्यालय गोरखपुर से मुख्य कार्मिक अधिकारी/IR/गोरखपुर संजय कुमार एवं रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन प्रवीण कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़