रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित 70 दुकानों पर चला रेलवे का बुलडोजर ; 20 दुकानों से वसूला गया बकाया का 3 लाख 22236 रुपये

रेलवे स्टेशन परिसर में संचालित 70 दुकानों पर चला रेलवे का बुलडोजर ; 20 दुकानों से वसूला गया बकाया का 3 लाख 22236 रुपये

 

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक रेलवे स्टेशन के रेलवे भूमि में अवैध रूप से संचालित 70 दुकानों पर रेल प्रशासन का बुलडोजर चला और उन्हें ध्वस्त कर दिया गया. वहीं रेलवे परिसर में आवंटित 20 दुकानों से बकाया किराया राशि के रूप में 3 लाख 22236 रुपये वसूला गया. बता दें कि मशरक रेलवे परिसर में अतिक्रमण हटाने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मशरक पहुंचकर उक्त कार्य हेतु नियुक्त मजिस्ट्रेट श्रीकांत कुमार की उपस्थिति में मशरक रेलवे स्टेशन के आस-पास रेलवे भूमि से अवैध अतिक्रमण में अनाधिकृत 50 दुकानो व एसी सेड निर्मित अनाधिकृत 20 दुकानो को शांतिपूर्ण ढंग से हटाया गया तथा मशरक रेलवे परिशर में आवंटित दुकानों से बकाया किराया 3,22236 ₹ वसूल किया गया.

उक्त अतिक्रमण में रेलवे सुरक्षा बल छपरा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, मशरक थाना अध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद यादव, ASI विनय कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. इस मौके पर छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी निर्धारित कार्यक्रम के तहत मशरक स्टेशन परिसर में संचालित अवैध दुकानदारों को नोटिस दिया गया था. उसी कार्यक्रम के तहत आज मजिस्ट्रेट की देखरेख में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया जो कि पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.

Loading

87
E-paper प्रशासन राजनीति