Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-दाउदपुर रेलवे स्टेशन के मध्य रेल पुलिस ने ट्रेन संख्या 13020 की तलाशी के दौरान ट्रेन से लावारिस स्थिति में तीन बैग से अलग-अलग ब्रांड के 62 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव एवं होली त्यौहार को देखते हुए यूपी की तरफ से आने वाली सभी ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.
इसी क्रम में ASC/CPR के द्वारा गठित सीपीडीटी टीम में शामिल उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं ट्रेन स्कॉट कंपनी गोरखपुर के ASI नित्यानंद पाण्डेय के द्वारा ट्रेन संख्या 13020 में दाउदपुर-छपरा के मध्य कोच संख्या D-4 में गाड़ी के कोच संख्या D-4 ( 032405) में सीटों के नीचे से 01 अदद सफ़ेद कपडे का थैला, 01 अदद पीले रंग के प्लास्टिक तथा 01 अदद सफ़ेद प्लास्टिक का थैला लावारिस हालत मे बरामद किया गया. जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पूछने पर किसी ने अपना होना नही बताया.
लिहाजा उक्त थैलो को चेक किया गया तो उसमें से 62 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बिहार राज्य में पूर्ण शराब बन्दी होने के कारण जब्त कर, जब्ती सूची तैयार कर GRP/CPR में काण्ड स -40/22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया है.