MUZAFFARPUR DESK : मुजफ्फरपुर जिले में एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसके कारण रेस्टोरेंट में पार्टी मना रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई और सभी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उसे दौरान अफरातफरी मची रही. वही सूचना के बाद सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह एवं सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.
बताया जा रहा है कि गोलीबारी के समय रेस्टोरेंट में खाना खा रहे कस्टमर टेबल के घटना बीती दिन रात्रि उस समय की है जब रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी चल रहा था. चार की संख्या में पहुंचे अपराधी रेस्टोरेंट के बाहर से फायरिंग कर रहे थे. जिसके कारण रेस्टोरेंट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं शीशे पर आठ गोलियों की निशान भी बने हैं. जिसमें तीन गोली रेस्टोरेंट के काउंटर पर लगे हैं.
इस मामले में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच. रेस्टोरेंट पर 10 राउंड से अधिक फायरिंग की गई है. इस गोलीबारी के पीछे व्यक्तिगत और व्यापारिक विवाद की बात सामने आ रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्दी ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रेस्टोरेंट मालिक की तलाश में आए थे बदमाश
रेस्टोरेंट संचालक के छोटे भाई प्रियांशु ने बताया कि शनिवार की रात दो बाइक से चार लोग आए थे. उनमें से एक ने ऊपर आकर उसके बड़े भाई प्रिंस के विषय में पूछा तो उसके द्वारा बताया गया कि प्रिंस अभी नहीं है. जिसके बाद बदमाशों ने प्रियांशु को नीचे आने के लिए कहा, लेकिन प्रियांशु ने मैनेजर को नीचे भेजा. इसके कुछ देर बाद ही चारों अपराधियों ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाला और रेस्टोरेंट पर बाहर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.