रॉयल क्रिकेट एकेडमी एकमा ने कुंदन क्रिकेट एकेडमी को 11 रनों से हराया

Chhapra Desk – छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा खेले जा रहे सारण जिला गुरुकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आज पांचवा मैच रॉयल क्रिकेट एकेडमी एकमा बनाम कुंदन क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट एकेडमी ऐकमा ने 27.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए. महेश ने 43, सचिन ने 40 और मिराजूदीन ने 18 रनों का योगदान दिया. वहीं कुंदन क्रिकेट एकेडमी के रमन ने 3, साहिल ने 2 विकेट चटकाए.


जवाब में खेलने उतरी कुंदन क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.1 ओवर खेलकर पूरा विकेट खो कर 160 रन ही बना सकी. राजरंजन ने 72, आदित्य ने 12 रन बनाए। रॉयल क्रिकेट एकेडमी के रूपेश ने 3 और आदित्य और अल्ताफ ने 2, 2 विकेट चटकाए. यह मैच रॉयल क्रिकेट एकेडमी एकमा 11 रनों से जीता.


इस अवसर पर संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, केशर अनवर, गणेश सिंह, आदित्य चौहान, रोहित यादव, निशु सिंह, अजय शर्मा, कुंदन शर्मा, राशिद शेख, रमन कोहली, आयोजक अध्यक्ष राजेश राय और आयोजक सचिव चंदन शर्मा मौजूद थे.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़