CHHAPRA DESK – सारण उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लग्जरी कार से 25 कार्टन विदेशी शराब के साथ पटना के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं लग्जरी कार को भी जब्त किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात्रि भेल्दी थाना अंतर्गत कट्सा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर जांच अभियान चलाया गया.

उसी क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आती हुई एक लग्जरी कार दिखाई दी. कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से 25 कार्टन से 723 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल करीब ₹3 लाख बताया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उत्पाद थाना लाया.

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना जिला के बिहटा निवासी कुणाल कुमार राय एवं रवि कुमार हैं. जो कि उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से कार में शराब लोड कर पटना ले जा रहे थे. जहां उन्हें आशियाना मोड़ के समीप शराब की डिलीवरी देनी थी. उस क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना अंतर्गत कट्सा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर उन्हें दबोचा गया है. उक्त मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है.

![]()

