लग्जरी कार में छुपा कर ले जाई जा रही थे अंग्रेजी शराब ; उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर 28 कार्टन शराब के साथ 3 कारोबारियों को किया गिरफ्तार

लग्जरी कार में छुपा कर ले जाई जा रही थे अंग्रेजी शराब ; उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर 28 कार्टन शराब के साथ 3 कारोबारियों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा मांझी बलिया पुल पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 2 कार को रोककर तलाशी ली तो उनमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया. शराब को कार के हेडलाइट एवं सीट के अंदर तहखाना बनाकर उसमें छुपाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दोनों कारों के साथ 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार से 15 कार्टन तथा दूसरी कार से 16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र निवासी शहाबुद्दीन, ब्रह्मपुरा निवासी विकास कुमार एवं आरा जिले के शुभकरण गंज निवासी मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि एक कार उत्तर प्रदेश में शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. जबकि मनोज कुमार यादव शराब लदी कार को लेकर आरा के लिए जा रहा था. जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद अधीक्षक के साथ विभाग के सभी पुलिसकर्मी एवं विभाग के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़