लग्जरी कार से शराब की तस्करी करते हुए दिल्ली व गाजियाबाद के दो तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

लग्जरी कार से शराब की तस्करी करते हुए दिल्ली व गाजियाबाद के दो तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब तथा अन्य अवैध सामानों की तस्करी रोकने हेतु कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरी चेक पोस्ट वाहन जांच के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक लग्जरी होंडा कार में छुपा कर ला रहे शराब की खेप को बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने राहुल कुमार व श्यामल दुआरी को गिरफ्तार किया. उसी क्रम में एक और तस्कर ओम प्रकाश सहनी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मोतिहारी का बताया जाता है.

वहीं उपरोक्त दोनों कारोबारी दिल्ली और गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि शराब दिल्ली से लाई गई थी. शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर शराब की खेप एक जगह से दूसरी जगह खपाने के फिराक में थे. आखिरकार गोपालगंज की पुलिस ने उन्हें धर दबोचा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़