लव मैरेज में हुई थी शादी ; घर में फंदे के सहारे झूलता मिला शव

लव मैरेज में हुई थी शादी ; घर में फंदे के सहारे झूलता मिला शव

 CHHAPRA DESK- सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम ठहरा गांव में वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करा दी, लेकिन लव मैरेज की यह शादी कुछ महीने में मातम बन गया. मृत महिला मकेर थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव निवासी मुबारक अली की 18 वर्षीय पत्नी नेहा खातून बताई गई है. उसका शव घर के कमरे में पंखा से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ पाया गया. शव कघ सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

घटना की खबर मैके में मिलते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई. मृत नव विवाहिता के पिता की सूचना पर पुलिस पहुंच शव को फांसी के फंदे से उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के संबंध में मृत महिला का पिता स्थानीय थाना क्षेत्र के पशिचम ठहरा गांव निवासी अनवर अली तथा माता आसमा खातुन ने बताया कि गत माह 28 अगस्त 22 को पंचायत के माध्यम गांव के ही इदु मियां के पुत्र मुबारक अली से शादी कराया गया था. शादी के बाद से पति, सास, गोतनी हमेशा विवाद करते रहते थे.

चार दिन पूर्व चाय बनाने को लेकर विवाद तथा झगड़ा हुआ था. उसी विवाद के कारण ससुराल वालो के द्वारा हत्या कर पंखा से शव को लटकाने का आरोप लगाया. घटना के बाद ससुराल के परिजन घर छोड़ फरार है. मृत महिला का पति दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों के बीच एक बर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के साथ पकड़ने पर ग्रामीणों ने पंचायत कराकर दोनों की शादी करा दिया गया था.

Loading

12
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़