CHHAPRA DESK – फेसबुक से प्यार के बाद लव सेक्स और धोखा के बाद प्रेमिका ने प्रतिशोध लेने का ठान लिया था. जिसके कारण उसने अपने भाई के साथ मिलकर पुलिस वाले की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या भी कानपुर के एक पुलिस वाले की हुई. जिसमें सिवान की प्रेमिका और छपरा निवासी उसका भाई गिरफ्तार किए गए हैं. फेसबुक से हुए प्यार में धोखा खाए सिवान जिले की बसंतपुर निवासी प्रेमिका ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने रिश्तेदार भाई संग मिलकर कानपुर निवासी पुलिस प्रेमी की हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार कानपुर पुलिस ने मशरक पुलिस के सहयोग से मशरक नगर पंचायत दक्षिण टोला से अभिषेक कुमार जबकि सिवान जिला के बसंतपुर निवासी कथित प्रेमिका लालसा कुमारी उर्फ लाली को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. मृत सिपाही देश दीपक कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात था. दोनों की फ्रेंडशिप फेसबुक के जरिए हुई थी. सिपाही ने शादी का वादा किया था. युवती बसंतपुर सीवान से मिलने कानपुर जाने लगी. दोनों में अंतरंग संबंध बन गए थे. इसी बीच सिपाही की शादी हो गई. जिससे नाराज युवती ने अपने प्रेमी के हत्या का खौफनाक प्लान बना डाला. कानपुर के बिल्हौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसौदिया के अनुसार थाने में तैनात कांस्टेबल देश दीपक की गला रेतकर हत्या 1 जून को हुई थी. पुलिस जांच और सीसीटीवी में खुलासा हुआ कि हत्याकांड के पीछे सीवान के बसंतपुर क्षेत्र के बड़का गांव की पूर्व प्रेमिका भृगुनाथ सहनी की पुत्री लालसा कुमारी और उसके रिश्ते में भाई अभिषेक सहनी का हाथ है. प्रेमिका शादी नहीं करने से आहत थी. जिसके बाद बीते बुधवार को दिन दहाड़े करीब दोपहर 12 बजे वह उसके कमरे में पहुंची और अपने तीन अन्य साथियों के साथ कांस्टेबल की गर्दन रेतकर नृशंस हत्या की. हत्याकांड के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए कांस्टेबल का मोबाइल ले लिया और कमरे में बाहर से ताला लगाकर भाग निकली थी. कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच से हत्यारों का सुराग लगा है.
बता दें कि फेसबुक पर देश दीपक से दोस्ती के बाद वह युवती कानपुर जाकर उसके किराए के कमरे में रुकने लगी थी. सिपाही ने शादी का आश्वासन दिया और संबंध बनाए.
इसी बीच 22 अप्रैल को देश दीपक की शादी हो गई. यह बात युवती को नागवार गुजरी और हत्या का प्लान बना लिया. वह सिपाही की शादी के बाद भी एक बार बिल्हौर गई, लेकिन तब वह छुट्टी पर था. इस कारण उसकी जान बच गई. इस बार देश दीपक मिल गया और उसकी हत्या हो गई.