लीची बगान में बेलगाम अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना

लीची बगान में बेलगाम अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना

BEGUSARAI DESK –  बिहार के बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को गोलियों से भून डाला. घटना बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी बैजनाथ महतो का पुत्र अमित कुमार उर्फ़ छोटू कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही तीन प्लेट और कुछ लिट्टी भी वहां पाया गया है.

लीची बागीचे में चल रहा था पार्टी

परिजनों का कहना है कि अमित कुमार घर से किसी काम के लिए निकला था. पता चला कि किसी ने लीची बागान में अमित कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि घटनास्थल पर कुछ लिट्टी बिखरे पड़े थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर बिखरे लिट्टी को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां खाने पीने का कार्यक्रम चल रहा होगा. उसी क्रम में विवाद होने पर अमित को बदमाशों ने गोली मार दी. परिजनों का कहना है कि अमित कुमार इंटर का छात्र था.

मृतक का रहा है अपराधिक इतिहास

घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार का कहना है कि मृतक छोटू का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह आर्म्स एक्ट के मामले में कई बार जेल भी जा चुका था. मटिहानी थाना में कांड संख्या 132/22 धारा 120 बी/504/506 एवम 27 आर्म्स एक्ट मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस उसके अन्य अपराधों का का डिटेल्स खंगालते हुए अपराधियो की पहचान करने में जुट गई है.

Loading

76
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़