लु’टी गई मोबाइल से रं’गदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो अ’पराधियों को किया गि’रफ्तार ; तीसरे की तलाश जारी

लु’टी गई मोबाइल से रं’गदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो अ’पराधियों को किया गि’रफ्तार ; तीसरे की तलाश जारी

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला में लूटी गई एक मोबाइल से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने के आरोप का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने रंगदारी मांगने वाली मोबाइल और सिम कार्ड के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए परिषद अधिकारी ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनो एक किराना व्यवसायी के मोबाईल पर फोन कर 10 लाख रूपया रंगदारी की मांग की गई थी. जिस संबंध में मीरगंज थाना कांड सं0 308/23 दर्ज किया गया था. गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया.

गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद पूरब मोहल्ला वार्ड न0-17 निवासी अनिल सोनी एवं अभिषेक सोनी को गिरफ्तार किया गया तथा रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम कार्ड को बरामद किया गया. अनुसंधान के क्रम मे पाया गया कि रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड को उनके द्वारा बीते एक अगस्त को उचकागांव थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति से लूट लिया गया था. इस कांड में मार्कण्डेय सा० लक्षवार थाना थावे फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़