CHHAPRA DESK – छपरा जिले में बीती संध्या आभूषण व्यवसायी को चाकू घोंप पिस्टल के बल पर 37 kg सिल्वर आभूषण लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए शत-प्रतिशत लूटे गए आभूषण को बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने 8 अपराधियों को भी हथियार के साथ दबोचा है. सारण एसपी संतोष कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि छपरा शहर के मोहन नगर निवासी आभूषण व्यवसायी जितेंद्र कुमार महाराष्ट्र से 37 kg चांदी के आभूषण लेकर पटना जंक्शन पहुंचे थे, जहां से उनके द्वारा एक टेंपो से छपरा आया जा रहा था. उसी बीच दरियापुर थाना अंतर्गत मटिहान चौक के समीप टेंपो सवार चार-पां की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक करने के बाद उनके ऊपर चाकू से हमला करने के बाद पिस्टल तान दिया और आंख में मिर्ची पाउडर डालने के बाद 37 केजी सिल्वर भूषण का बैग लूट लिया था और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी टेंपो से ही फरार हो गए थे.
इसके बाद सूचना के बाद उनके द्वारा सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया और एसआईटी टीम के द्वारा रात्रि में ही लूटे गये 30 केजी सिल्वर आभूषण को बरामद कर लिया गया था. वहीं 24 घंटे होते होते इस लूट कांड में शामिल सभी 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही शत-प्रतिशत लूटे गए आभूषणों को बरामद भी किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू, 7 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
विदित हो कि बीते दिन जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मटिहान चौक के समीप अपराधियों ने उक्त व्यवसायी के टेंपो को रोक कर बैग लूटने के दौरान व्यवसायी को चाकू घोंप पिस्टल के बल पर 37 केजी सिलवार आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी कीमत 12 लाख रूपये बतायी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस उनके पीछे लगी थी.
इस लूट कांड के 8 अपराधियों में एक महिला भी है शामिल
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि इस लूट कांड में व्यवसायी जितेंद्र के विश्वसनीय टेंपो चालक के द्वारा ही इस लूट की घटना की साजिश रची गई थी. जिसकी निशानदेही पर एक महिला समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां निवासी इंदु देवी, अभय कुमार, नारायण कुमार, उज्जवल कुमार, अजीत कुमार, पुरानी गुरहट्टी निवासी पियूष कुमार, अंशु कुमार तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ला निवासी अमरनाथ महतो शामिल है.