CHHAPRA DESK – छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात्रि लूटपाट के दौरान एक युवक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि उस युवक के द्वारा अपराधियों से हाथापाई करने के दौरान एक अपराधी ने उसे कट्टा निकाल गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन हाथापाई के दौरान कट्टा जमीन पर गिर जाने के कारण गोली नहीं चली. इस दौरान दूसरे अपराधी ने मनोज के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और गर्दन के समीप समेत आधा दर्जन जगहों पर चाकू घोंप दिया.
जिसके बाद अपराधियों ने मनोज के पॉकेट से ₹10000, एटीएम व कार्ड आधार कार्ड लूट लिया. जिसके बाद उसके द्वारा शोर मचाए जाने लगा. शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़े. जिसके बाद अपराधी मनोज की बाइक के साथ अपनी भी बाइक छोड़कर चंवर में पैदल ही भागने लगे. चंवर में पानी भरा होने के कारण ग्रामीण रुक गये और अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. जिसके बाद जख्मी मनोज को आनन-फानन में जनता बाजार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी मनोज एकमा थाना क्षेत्र के लगनी गांव निवासी पतलू राय का 32 वर्षीय पुत्र बताया गया है. घटना के संबंध में उसने बताया कि वह बीती रात्रि 9:00 बजे सहाजीतपुर एकमा मार्ग से होकर घर लौट रहा था. उसी बीच एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोका और कट्टा के बल पर लूटपाट शुरू कर दिया.
जिसका विरोध कर वह अपराधियों से उलझ गया और हाथापाई में उस अपराधी का कट्टा गिर गया. तब तक दूसरे अपराधी ने पॉकेट से ₹10000, एटीएम व कार्ड आधार कार्ड लूट लिया. इस सूचना के बाद शनिवार को सदर अस्पताल पहुंचे एकमा थाना पुलिस के द्वारा भर्ती मनोज राय का बयान दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.