लूट कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

लूट कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला पुलिस ने बीते दिनों हुए लूट कांड में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत 03 जून की रात्रि तकरीबन 11:00 बजे गोपालगंज बड़हरिया रोड नियर अपूर्णांक पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा हीरो होंडा मोटरसाइकिल लूट लिया गया था तथा दिनांक 30 मई को कुचायकोट थाना अंतर्गत कोनहुवा मोड़ के आगे लगभग 10:40 बजे रात्रि में प्रभात कुमार दुबे से चाकू का भय दिखाकर अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा कैमरा सेट मोबाइल एवं पर्स लूट लिया गया था.

कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सफल उद्भेदन करते हुए थावे थाना अंतर्गत लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया एवं लूटने वाले दोनों अपराधियों तथा रिसीवर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. साथ ही साथ सभी गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास एवं अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों में रब्बेआलम, सुडडु कुमार कुमार, अमरेश यादव व अजीत कुमार शामिल हैं.

जो कि ग्राम अदमापुर थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज व शुभम कुमार पांडे ग्राम चिट्ठी टोला थाना थावे का रहनेवाला है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री प्रांजल व परिo पुलिस उपाधीक्षक साक्षी राय थानाध्यक्ष कुचायकोट व इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय नगर थाना व शशि रंजन कुमार थानाध्यक्ष थावे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार नगर थाना सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार यादव तकनीकी शाखा प्रभारी व सब इंस्पेक्टर आशुतोष रंजन नगर थाना सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार मिश्रा कुचायकोट थाना व पिंटू कुमार थावे थाना व आमिर हुसैन नगर थाना व प्रवीण कुमार तकनीकी शाखा व दिवाकर नाथ चौधरी व अनिल कुमार शामिल रहे.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़